हॉन्टेड ब्वॉयज हॉस्टल

(18)
  • 15.8k
  • 1
  • 3.5k

वह कोई गर्मियों की रात रही होगी। शहर के एक प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज के बॉयज हॉस्टल की छत पर चार दोस्त बैठे हुए थे और हाथ में एक एक एपी फिज़ की बॉटल थी मगर उनके हाव भाव से लग रहा था शायद उस एपी फिज की बॉटल में शराब भी थी। "भाई बस ये दो दिन और बीत जाएं, प्लेसमेंट्स भी सही से हो जाएं तब तो सब सेट, सब अपनी अपनी जॉब में बिज़ी हो जाएंगे, सबको ऐसे हॉस्टल की छत पर बैठना, दुनिया भर की बातें करना, जूनियर्स की रैगिंग लेना, यह सब बहुत याद आने वाला