अनोखा रूमाल

(13)
  • 9.6k
  • 2.4k

किशनगढ़ में मानस नाम का किसान अपने परिवार के साथ रहता है। और दिन रात मेहनत कर के अपने परिवार को चलाता है। मानस का एक बेटा है पर वह हमेशा बिमार रहता है, जिस कारण मानस और रागिनी परेशान रहते हैं। दोनों ही अपने बेटे को कभी खोना नहीं चाहते हैं।मानस हमेशा की तरह काम से लौट कर घर आया तो रागिनी बोली - क्या कल हम शहर जायेंगे? बिट्टू को बुखार आ गया है।मानस सहसा बोला- हां ज़रूर जायेगें तभी तो इतना कोशिश कर रहे हैं कि बड़े पैमाने के डाक्टरों को दिखा सके,