मृत्युयात्रा - शमशान पथ

  • 6.4k
  • 1.9k

हम सब एक यात्रा पर है।जन्म से मृत्यु तक कि यात्रा।जिस क्षण जन्म होता है उसी क्षण से यह यात्रा शुरू हो जाती है। जब तक व्यक्ति शमशान में जलकर खाक नही हो जाता है तब तक यह यात्रा चलती है।कुछ लोग इस यात्रा में बहुत कुछ पाना चाहते है,कुछ है जो इस यात्रा के दौरान कुछ करना चाहते है,कुछ है जो इस यात्रा को बस बोझ समझकर ढो रहे हैं,कुछ ऐसे भी है जो बस इस यात्रा में ऐश करना चाहते है।एक दिन आखरी सांस के साथ ये यात्रा समाप्त होगी।किसी का पुत्र,किसी का पिता,किसी का बेटा आपके निष्प्राण पड़े