नाले बा - कल आना

(11)
  • 7.8k
  • 1
  • 1.9k

"वाओ अंतस! वाकई ताजमहल की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। अपने भारत में ही घूमने की इतनी खूबसूरत जगह हैं मगर न जाने क्यों लोग अपने भारत को न देखकर विदेशों को देखने की ख्वाहिश रखते हैं। अपना भारत चाहे न घूमा हो मगर वर्ल्ड टूर करना है.... हुंह" अन्तिम वाक्य में वेदिका कड़वाहट से भर गई थी। "तुम क्यों चिढ़ती हो वेदी? लोगों की सोच है यह तो, हम कितनों को बदलेंगे?" अंतस ने वेदिका को मन मारकर समझाया क्योंकि कहीं न कहीं उसकी सोच भी वेदिका से मिलती थी मगर वह कुछ कर नहीं सकता था। अंतस और