कतरा भर ज़िन्दगी

  • 5.3k
  • 1.5k

कतरा भर ज़िन्दगी आईटी मास्टर माइंड के नाम से जाना जाने वाला अविनाश इनफाॅरमेशन टेक्नाॅलोजी की हर सीढ़ी पर चढ़ने के लिए आतुर था। इण्टर की परीक्षा पास करने के बाद जब उसने इनफाॅरमेशन टेक्नाॅलोजी की दुनिया में कदम रखा, तब से अब तक वह उस दुनिया से बाहर ही नहीं निकल पाया था। बी-टेक, एम-टेक टाॅपर रहने के बाद अब वह एबरोड से आईटी में ही पीएच-डी करने की तैयारी कर रहा था। वह सुबह-से-लेकर देर रात तक किताबों की दुनिया में खोया रहता था। ऐसे होनहार लड़के से कौन दोस्ती करना नहीं चाहेगा ? कौन उसके करीब नहीं