जासूसी का मज़ा भाग 6 (अंतिम)

  • 8.1k
  • 2
  • 2.6k

रात भर करवटें बदलने और खुद से ही माथापच्ची करने बाद जब सीमा जी उठी तो उनकी आँखे गुलाब जामुन सी लाल हो रही थी और चौधरी जी का शरीर उकडू लेटे लेटे ऐसा हो गया था जैसे मालपुए में से निचोड़कर सारा रस निकाल लिया गया हो और सारा माल गया ,बस पुआ पुआ बाकि रहा हो. अब रात तो रात है आंखे गुलाब जामुन सी सुजा लो या शरीर अकड़ा लो ,वो आपके लिए रुकती नहीं कट ही जाती है।सुबह हुई तो पति पत्नी दोनों ने मन ही मन फैसला किया की सच्चाई का पता लगाया जाएगा,चौधरी जी अपने