कहानी संग्रह केशर कसूरी:शिवमूर्ति स्त्री विमर्श और आमजन की सशक्त कहानियां अपनी कम कहानियों के बूते पर ही आठवें दशक के कहानीकारों की पहली पंक्ति मे स्थान प्राप्त कर लेने वाले कहानीकार शिवमूर्ति का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। राधाकृश्ण प्रकाशन सेे शिवमूर्ति का पहला कहानी संग्रह केशर कसूरी छपा है, जो आलोचकों और पाठकों के बीच चर्चा का विशय बना हुआ। इस संग्रह मे कुल छह कहानियाँ संग्रहीत है। पहली कहानी कसाई वाड़ा शनिचरी के उस बेदर्द गांव की व्यथा-कथा हैं, जिसे कसाई वाड़ा उपमा दिया जाना सर्वथा उचित है। चर्चा है कि गांव