शम्बूक - 24

  • 7.1k
  • 1
  • 2k

उपन्यास : शम्बूक 24 रामगोपाल भावुक सम्पर्क सूत्र- कमलेश्वर कॉलोनी (डबरा) भवभूति नगर, जिला ग्वालियर म.प्र. 475110 मो 0 -09425715707 Email-tiwari ramgopal 5@gmai.com 15. सुमत योगी का श्रीराम से मिलन भाग 1 15. सुमत योगी का श्रीराम से मिलन आज सुबह से ही सुमत की पत्नी उमादेवी उसके इर्द-गिर्द मड़रा रही थी। जब-जब उसके मन में कोई बात होती है तो वह इसी तरह इर्द-गिर्द मड़राती दिखाई देती है। उससे पूछ ही लेता हूँ, क्या चल रहा है उसके मन में? यह सोचकर सुमत ने पूछ लिया-‘ देवी, मुझे