सीमा पार के कैदी - 11 - अंत

  • 6.9k
  • 2.3k

सीमा पार के कैदी -11 अंत बाल उपन्यास राजनारायण बोहरे दतिया (म0प्र0) 11 अजय ने ऊंची आवाज में नारा लगाया ‘‘ जय..................हिन्द!’’ उसके उठे हुए हाथ में प्यारा तिरंगा लहरा रहा था। तिरंगा देखते ही भारतीय सैनिक निश्चिंत होकर आगे बढ़े। निकट आये तो दुश्मन सैनिकों की वर्दी देखकर वे फिर शंकित हुये, पल भर में ही उन लोगों ने इन्हे घेर लिया था। ठीक तभी अजय बोला- ‘‘ अंकल, इनकी वर्दी देख कर शंका में मत आइये ये लोग आस पास की ढाणियो के भारतीय मारवाउ़ी है।