भगवान ले लो .....भगवान, रंग-बिरंगे भगवान...., फैंसी भगवान..... ,भगवान ले लो...। हाथठेले वाला हाथठेले पर मूर्तियां सजा कर और जोर जोर से आवाज लगाता है। उसके भगवान बहुत ही चटक रंगों से रंगे हुए मिट्टी के बने हुए हैं । इस ठेले पर जाति और धर्म का भेद समाप्त हो जाता है । जहाँ उसके पास शंकर-पार्वती हैं , वही ईसा मसीह भी है। जहां वह बाबा की चौखट बेच रहा है, वही बुद्ध भी बिक रहे हैं । सब अपने-अपने पूजा घरों में अलग-अलग तरीकों से पूजे जाएंगे परंतु आज वह सब एक