अधूरी कहानी - अंतिम भाग

(16)
  • 11.2k
  • 6
  • 4.1k

विशाल ओर लता को साथ में काम करते हुए 3-4 माह हो जाते है। दोनों अभी भी एक दूसरे को पसंद नहीं करते । एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते पर जब बात काम कि आती है तो दोनों ही मानो एक जैसे है। यह बात विशाल से भी नहीं छुपी है। वह चाहे लाख नफरत करे लता से पर वह लता के काम में चाहकर भी कोई गलती नहीं निकाल पाता । बस वह ऐसे ही सोच रहा था कि जय विशाल के ऑफिस में आता है । जय: क्या बात है यार विशाल सिंघानिया