The Last Murder - 8

  • 9.2k
  • 1
  • 2.9k

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 8: आशुतोष के जाते ही उसके पीछे, शहनाज़ थी जिसके चेहरे पर इंतज़ार बहुत देर से दस्तक दे रही थी । आज फिर उसके हाथों में एक अलग किताब थी जिसपर फिर वो शायद उसके ऑटोग्राफ़ चाहती थी । सोशल मीडिया पर जुड़े रहने से भी संविदा से थोड़ा लगाव हो चुका था । वीक में या तो पोस्ट्स के कमैंट्स में या फिर एक-दो बार इनबॉक्स में बातें हो जाती थी । संविदा भी शहनाज़ को पहचान चुकी थी । लेकिन आज ताज्जुब हुआ