अपने-अपने कारागृह - 2

  • 5.8k
  • 2.3k

अपने-अपने कारागृह- 1अजय को बिहार कैडर मिला था । उसकी पहली पोस्टिंग समस्तीपुर में हुई थी । समस्तीपुर पोस्टिंग के कारण वह ससुराल में कुछ ही दिन रह पाई थी । उसकी सास क्षमा ने उसे ढेरों हिदायतें देते हुए उसे अजय के साथ भेज दिया था । हर मां की तरह मम्मी जी भी उसकी गृहस्थी बसाने उसके साथ जाना चाहती थी पर अजय के पापा अनूप ने उन्हें यह कहकर जाने से रोक दिया कि उषा समझदार है वह सब संभाल लेगी । दरअसल वह नहीं चाहते थे कि नव युगल के बीच में कोई और आये ।