इच्छा - 17

  • 7.3k
  • 1
  • 1.9k

इच्छा के सोलहवे एपिसोड मे आपने पढ़ा...प्रतीक्षा के पति कौशल का तबादला उसके अपने शहर मे हो जाता है, जिससे प्रतीक्षा बहुत खुश है | वह इच्छा को घर बुलाती है जहाँ इच्छा को पता चलता है कि आज आज कौशल का जन्मदिन है| सादगी से जन्मदिन मनाने के पश्चात इच्छा घर जाने को होती है, प्रतीक्षा उसे रोक मिठाई व केक का पैकेट उषा को देने के लिए कहती है आगे.... इच्छा कुछ कदम बढ़ी ही थी कि प्रतीक्षा उसे रोकते हुए ,इच्छु! जरा सुन ! अंधेेेेरा काफी हो गया तूू अकेली मत जा !!यह कहकर प्रतीक्षा कौशल से इच्छा