एक अधुरी प्रेम कहानी

  • 15.4k
  • 4.7k

आओ सुनाओ प्रेम की एक कहानी जहां एक लड़का और एक लड़की थी दीवानी यह बात है बहुत समय पुरानी पर बदल गई इससे दोनों की जिंदगानी चलो जाने क्या थी बातें उनकी जो अलग हुए एक वक्त पर थे मोहब्बत उनकी यह कहानी है एक अधूरे प्रेम की जिसमें शहजादा था श्रवण और स्नेहा थी रानी कॉलेज के दिनों में हुई उनकी मोहब्बत मोहब्बत हो गई सबसे खास अनजान थे पर बन गए अब अपने साथ बैठते बैठ बातें करते और बना लिए जिंदगी के कुछ हसीन सपने उनकी बातें दिल को भाती और उनकी यादें हर रोज तड़पाती