चन्देरी, झांसी-ओरछा और ग्वालियर की सैर 7

  • 7.8k
  • 1
  • 2.9k

चन्देरी, झांसी-ओरछा और ग्वालियर की सैर 7 chanderi-jhansi-orchha-gwalior ki sair 7 यात्रा वृत्तांत चन्देरी, कटी घाटी प्रसंग लेखक राजनारायण बोहरे मैंने बच्चों को बताया कि तारीख 28 जनवरी 1528 केा बाबर ने राजा सांगा का दोस्त होने के कारण चंदेरी के राजा मेदिनीराय पर हमला कर दिया था। लेकिन बाबर बड़ा परेशान हो गया था। चंदेरी की जीतना आसान न था। चन्देरी के चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ थे केवल दो रास्ते ऐसे थे जिनसे होकर चन्देरी में प्रवेश किया जा सकता था, वहां मेदिनी राय की बहादुर सेना की टुकड़ियां बैठी