बात बस इतनी सी थी - 20

(18)
  • 7.1k
  • 2
  • 2.5k

बात बस इतनी सी थी 20. हम दोनों रात में देर रात तक जागकर बातें करते रहे ।इसी वजह से सुबह हमारी नींद जल्दी नहीं खुल सकी । हम दोनों ही देर तक सोते रहे थे । सूरज सिर के ऊपर चढ़ आने पर कमल को चाचा जी ने जगा दिया, इसलिए वह मुझसे कुछेक मिनट पहले उठ गया था । जब मेरी नींद टूटी, तब तक नौ बज चुके थे । मेरी नींद टूटते ही कमल ने मुझसे कहा - "जल्दी उठकर फ्रेश हो ले ! नाश्ता तैयार हो चुका है !" " मै जल्दी से उठकर दैनिक कार्यों