उलझता प्यार

  • 6.4k
  • 1
  • 1.8k

कुछ ऐसी खास तो नहीं थी अर्जुन और प्रिया की पहली मुलाकात बहुत रोमांटिक भी नहीं रही वह मुलाकात बस ऐसे ही जैसे लोग मिलते हैं और मिलकर चले जाते हैं कभी ना मिलने के लिए और शायद वापस दोबारा मिलने के लिए। उस दिन प्रिया भी स्कूल से शाम के तकरीबन पांच साढ़े पांच बजे लौटी थीं। रिक्शे वाले भैया ने जिम्मेदारी निभाते हुए घर के गेट के सामने रोका और प्रिया भी उतर कर घर की ओर जा रहीं थीं कि तभी रिक्शे वाले भैया बोले बिटिया कल से थोड़ा जल्दी आएंगे तैयार रहना नहीं तो दूसरे स्कूल