अनफॉरट्यूनेटली इन लव (के एंड के से मिलिए) 7

  • 7k
  • 2.3k

कुछ मिनिट चली उस छोटी सी बातचीत ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। स्टेज पर से उतर रहे वो लड़के भी वहीं रुक उस लड़की को देख रहे थे जिसने अभी अभी उनके बॉस की टी शर्ट खीच उसे रोका था। इतना ही नहीं इतनी बड़ी गुस्ताख़ी के बाद भी बॉस ने हसकर उस से बात की??? बेसबॉल टोपी पहनने वाले सबसे लंबे लड़के को छोड़कर, बाकी लोग गपशप के लिए अपनी गति रोक देते है। उन्होंने इस लड़की को पहचान लिया?यह नहीं हो सकता, क्या ये एयरपोर्ट वाली भाभी है ??उनका बॉस सिंगल लड़कियों से कभी किसी तरह का