सजना साथ निभाना--भाग(५)

(15)
  • 10.1k
  • 2
  • 4k

मोटर से टकराते ही विभावरी बेहोश होकर गिर पड़ी, ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाकर मोटर रोक दी तभी मोटर में से एक जनाना आवाज आई___ क्या हुआ रामदीन? मोटर क्यो रोक दी? लगता है मालकिन !कोई टकरा गया है मोटर से, रामदीन बोला।। इतना सुनकर मोटर की मालकिन फ़ौरन मोटर से उतर पड़ी।। और उसने विभावरी को फ़ौरन उठाकर पूछा, ज्यादा चोट तो नहीं लगी आपको,मोटर की मालकिन ने विभावरी को सीधा किया,विभावरी का चेहरा देखकर मोटर की मालकिन बोली ये तो बच्ची है कितनी मासूम है बेचारी।। लेकिन विभावरी उस समय बेहोश थी, उसके