School Trip स्कूल टूर ख्वाहिश

(23)
  • 5.3k
  • 3
  • 1.2k

वो बचपन के दिन , स्कूल की वो यादे , जो कभी भुलाये नहीं भूलती। वो दोस्तो से बातें, हर रोज की मुलाकाते , जो कभी भुलाये नहीं भूलती। गांव का मेरा स्कूल, जहा लगती थी क्लास , वो पेड़ की ठंडी छाँव मे , जहा करते थे मस्ती हरदम , भुलाये नहीं भूलती। ? आज हर रोज की तरह क्लास टीचर आये, क्लास attendance लगी। हम सब अपनी अपनी किताबे खोल पढ़ने लगे। तभी प्रिंसिपल सर आये। उन्हों ने क्लास मे announce करा , कि रविवार को स्कूल कि और से चंडीगढ़ टूर जाने