सबको पता था वह मार डाला जाएगा। - 5

  • 7k
  • 2.1k

सबको पता था वह मार डाला जाएगा। सूरज प्रकाश गैब्रियल गार्सिया मार्खेज़ के उपन्यास का अनुवाद chronicle of a death foretold 5. कर्नल अपोंते के आग्रह पर पूरा परिवार, यहां तक कि उसकी बड़ी बहनें और उनके पति भी चले गये थे। वे जब गये तो किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। यह एक तरह से सार्वजनिक निष्कासन था। जबकि उस अभागे दिन के बाकी बच रहे हम लोग सैंतिएगो नासार को दफनाने के लिए जगे हुए थे। मेयर के फैसले के अनुसार वे लोगों के शांत होने तक के लिए गये थे लेकिन वे फिर कभी वापिस लौट