नरोत्तमदास पाण्डेय ‘मधु’ का स्फुट काव्य उपर्युक्त प्रबन्ध रचनाओं और मुक्तक कृतियों के अतिरिक्त ‘मधु’का प्रभूत काव्य स्फुट रूप में है। स्फुट काव्य में कहीं-कहीं किसी स्थिति, प्रसंग, घटना अथवा व्यक्ति को विषय बनाया गया है। ‘मधु’ के स्फुट काव्य में समस्या पूर्ति काव्य, ओरछा नरेश की प्रशस्ति, प्रार्थना परक काव्य, श्रृंगार काव्य, राष्ट्रीय काव्य, प्रेमादर्श निरूपक काव्य हास्यव्यंग्य, प्रकृति परक काव्य, अन्योक्ति परक, काव्य तथा उमर खैयाम की रुबाइयों का अनुवाद है। समस्या पूर्ति काव्य ‘मधु’ ने समस्या पूर्ति के रूप में भी अनेक छन्द लिखे हैं। उस समय प्रकाशित होने वाले प्रमुख पत्रों में समस्याएँ