Hostel Girls (Hindi) - 9

  • 6.6k
  • 2k

[प्रकरण 6 : संघर्षों से सफलता तक - 2] इस तरफ, प्रिया को धीरे धीरे पता चल जाता है कि सना ओर निखिल के बीच में कुछ चल रहा था| वह दोनों दोस्ती से आगे निकल के प्यार की राह पर चल पडे थे क्योंकि दोनों जहां पर भी जाते, साथ में ही जाते थे, उन दोनों को एकदूसरे के बगैर चैन नहीं पड़ता था लेकिन दोनों एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। प्रिया यह सब देखकर मन ही मन में खुश हो रही थी, वह जैसा चल रहा था वैसे