डयू का सबक

  • 5.6k
  • 1.7k

डयू और जैकी हरिमोहन की कोठी में रहते थे.दोनों हरिमोहन के पालतू कुत्ते थे.साथ रहते-रहते दोनों में दोस्ती हो गई थी.लेकिन, दोनों के स्वभाव में जमीन आसमान का अंतर था. जैकी गुस्सैल था.उसे बिना बात से दूसरों पर भौंकने की आदत थी.लेकिन, डयू शान्त स्वभाव का था.वह दुश्मनों के अलावा किसी को नहीं सताता था. हरिमोहन ने शादी नहीं की थी.वह कोठी में अकेले ही रहते थे. उनके आफिस जाते ही पड़ोस के बच्चे उनके लान में खेलने आ जाते. डयू को बच्चों का लान में खेलना बहुत अच्छा लगता था. लेकिन, जैकी को बच्चों का लान में