पहली माचिस की तीली - 2

  • 11.8k
  • 4.1k

पहली माचिस की तीली अध्याय 2 'चंदन तेल कारखाना' ऐसा एक बड़ा बोर्ड लिखा हुआ होने पर भी 'यह एक राजनीतिक संस्था' जैसे छोटी अक्षरों में बोर्ड लगा हुआ था, - वहां गेट पर बुजुर्ग वॉचमैन बैठा हुआ था। 30 साल के एक युवक ने बाइक को रोक कर वॉचमैन से पूछा। चेयरमैन अंदर है क्या? है साहब। उनसे मिलना है.... सर... आप...? सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट.... अंदर जाइए साहब वॉचमैन माथे पर हाथ रख कर सेल्यूट किया उस युवा को बाइक के साथ अंदर जाने दिया वह पोर्टिको में जाकर उतर कर अंदर पैदल गया। चंदन के तेल की खुशबू