एक मुट्ठी दाल और कुकर की सीटी

(16)
  • 5.6k
  • 1
  • 1.6k

शाम को 4:00 बजे शॉपिंग करने के बाद प्रिया व उसके पति रौनक थक हार कर घर में घुसे। सामान रखकर जैसे ही वह बैठी थी कि रौनक बोला "यार बहुत तेज भूख लगी है, कुछ बना दो।" प्रिया उसकी तरफ हैरानी से देखती हुई बोली "क्या रौनक अभी तो 3:00 बजे हमने वहां पर लंच किया था‌, इतनी जल्दी भूख लग गई?" "अरे यार तुम्हें तो पता है ना कि मेरा बाहर के खाने से पेट नहीं भरता। ज्यादा कुछ नहीं, बस तुम दाल रोटी बना दो।" "क्या दाल रोटी ऐसे ही बन जाएगी? मैं भी तो सुबह से