बात बस इतनी सी थी 15. सुबह आँखें खुली, तो माता जी अकेली ही घर की सफाई में लगी हुई थी । मंजरी नहा-धोकर पूजा की तैयारी कर रही थी । मेरे उठते ही माता जी ने छत पर लटक रहे पंखे और अलमारी के ऊपर रखे कुछ सामानों की ओर इशारा करके कहा - "चंदन बेटा ! तुझे थोड़ी फुर्सत हो, तो इस पंखे की और इन सामानों की सफाई करने मे मेरी थोड़ी-सी सहायता कर दे ! इतनी ऊँचाई तक मेरा हाथ नहीं पहुँचता और स्टूल पर चढ़ने में अब मन घबराता है !" उसी समय मंजरी ने