Hostel Girls (Hindi) - 7

  • 7.7k
  • 1
  • 2.4k

[प्रकरण : 4 - पहचान के लिए संघर्ष] फ्लैट पर वापस आने के बाद सबको पुराने विद्यार्थियों की सफलता की गाथाएं मन में गूंजती रहती है। सब सहेलियां इस topic पर बात करती है और अपने जीवन में भी ऐसा कुछ करना चाहिए इसके बारे में सोचती है। लेकिन शुरुआत कहां से करें? क्योंकि सबको अपने अपने परिवार को साथ लेकर चलना है और दूसरा क्या उन सबका परिवार भी क्या उनका साथ देगा? यह बहुत ही बड़ा प्रश्न था। प्रिया सबसे कहती है कि हमें उस काम से शुरुआत करनी चाहिए जो हमें सबसे अच्छा लगता है, जो हमें