दोस्ती और प्यार

  • 6.9k
  • 1
  • 1.8k

ज्योति का मूड आज सुबह से ही ऑफ था रात को उसने अपना मोबाइल फोन ऑफ करके चार्जिंग में लगाया और सुबह जब चार्जिंग में से फोन निकाल कर ऑन करने की कोशिश की तो फोन ऑन नहीं हुआ और उसके चक्कर में ज्योति का काफ़ी टाइम भी बर्बाद हो गया एक तो फोन ऑन भी नहीं हुआ और कॉलेज के लिए वह लेट भी हो गई आज उसके कॉलेज में प्रैक्टिकल था उसका।आज ज्योति छोटी - छोटी बातों पर गुस्सा हो रही थीं और खीझ भी रहीं थीं। एक तो मोबाइल खराब ऊपर से कॉलेज लेट पहुंची अटेंडेंस नहीं