The Last Murder - 2

  • 11.8k
  • 4.2k

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 2: “सृष्टि के करीब आते ही रणदीप का दिल ज़ोर से धड़क रहा था । उसके धड़कनों की रफ़्तार तेज़ थी और शायद इसी वजह से उसके लबों पर एक कम्पन भी था । उसे ये नहीं पता था कि सृष्टि से उसकी ये आखरी मुलाकात होने वाली है । हाँ, सृष्टि को पता था कि ये मुलाकात हमेशा के लिए आखरी होने वाली है । उसने रणदीप के लबों में खुद के लबों में उलझा कर सारी कम्पन को एक नया अंजाम दे दिया