शबनम मौसी (फ़िल्म समीक्षा)

(25)
  • 16.5k
  • 4.8k

शबनम मौसी फ़िल्म को हम महज मनोरंजन के लिए नही देख सकते। यह फ़िल्म दिमाग को झंझोड़ने में सक्षम है।महमूद साहेब पर फिल्माया गया गीत, "सज रही गली मेरी अम्मा सुनहरी गोटे से " ने हमेशा आंखे नम की। ना जाने इस गीत में ऐसा क्या है।कुछ ऐसा ही हाल हुआ जब शबनम मौसी का यह गीत सुना"तेरे घर आया कृष्ण गोपाल,जुग जुग जिये तेरा लालअम्मा नोटों वाला बंडल निकाल,जुग जुग जिये तेरा लाल"कलेजे को चीरते चले गए इसके बोल।एक किन्नर शबनम मौसी के जीवन पर बनी यह फ़िल्म जब देखी तो सोचने पर विवश कर गयी।सवालों ने उथल पुथल