रेवती रमन- अधूरे इश्क की पूरी कहानी - 2

(13)
  • 18.9k
  • 1
  • 11.7k

“हमे कोई प्यार कर ले झूठा ही सही..........हममम हमममम” (रमन और उसके कुछ दोस्त इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कैम्पस में बैठे कर कॉलेज के दिनों का सबसे सुन्दर समय व्यतीत कर रहे थे। कि तभी अचानक से भगदड़ मच जाती है। सब इधर से उधर भाग रहे होते है कुछ गुन्डे जैसे दिखने वाले लड़के हॉकी डंडा लिये कभी गमले तोड़ते तो कभी नारेबाजी करते।)“अबे भागो न तो करिहांओ तोडं देहे ये सारे बाउराये गा आहां (भागों नही तो कमर तोड़ देंगे ये लोग पागल हो गये है)”- शुक्ला (भागते हुये रमन और उसके अन्य साथियों की तरफ आता है और सभी