मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 14

(14)
  • 15.1k
  • 1
  • 9k

अध्याय-14ये खबर तत्काल आग की तरह फैल गई। उसके पापा के पास जैसे ही ये खबर पहुँची वो विचलित हो गए। उन्होंने तुरंत अपने एक वकील मित्र को फोन किया और उसको लेकर सेंट्रल जेल पहुँच गए।ये सब कैसे हो गया बेटा। शर्मा जी ने मीता से पूछा।मीता चुपचाप बैठी थी।क्या तुमने कुछ किया ?मीता ने ना में सिर हिला दिया।फिर कैसे हुआ कुछ बताओगी।मीता के आँसू बह निकले।मीता तुम पहलें शांत हो जाओ प्लीज। पापा बोले।अब बताओ पूरी बात।पापा, परसो जो आपसे चर्चा हुई थी। उसी के बाद की ये सारी घटना हुई है। मैंने उनके अवैध संपत्ति को