बरसते मेंह में....

  • 5.7k
  • 1
  • 1.5k

बरसते मेंह में.... "क्या तकलीफ है?" चेहरे से नोज मास्क हटाते हुए उसने पूछा। "जी पीछे की दाढ़ में चार दिन से तेज दर्द हो रहा है।" वह बोला। "बैठ जाइए।" उसने लेटर हेड निकाल लिया और नाम उम्र और तकलीफ पूछ कर लिखने लगी फिर बोली "यहां आ जाइए बैठ जाइए, सिर यहाँ टिका लीजिए।" लाइट जला कर उसने उसके खुले मुंह पर फोकस किया और इंस्ट्रूमेंट की सहायता से उसके दांत देखने लगी। " कितने दिनों से है दर्द?" "चार-पांच दिन से" "दाढ़ काफी खराब लग रही है एक एक्स-रे ले लेते हैं ताकि पता चल जाए कि