दी लॉक डाउन टेल्स :कुछ खट्टी कुछ मीठी - 1 - सौतन से छुटकारा

(12)
  • 8.1k
  • 3.4k

दी लॉक डाउन टेल्स इसके अंतर्गत देश व्यापी लॉक डाउन के समय की कुछ कहानियों का संग्रह है।। आज की पहली कहानी सौतन से छुटकारा आपके सामने है.....एक सरकारी विभाग में कार्यरत राजेश विभाग का संविदा कर्मी था, अपनी लगभग 40 से50 प्रतिशत सैलरी वह अपनी शराब पर उड़ा देता था। लेकिन इन सब के बाद भी अपनी बीवी और बच्चो से उसे बहुत प्यार था। मुझे याद है शायद ही कभी उसने अपनी बीवी या बच्चो पर हाथ उठाया हो जो कि एक शराबी के लिए बहुत ही आम बात है। इसके उलट राजेश अगर कभी बीवी बच्चो को