मेरी कविता संग्रह भाग 1

  • 7.9k
  • 2.4k

?????????????? अब हम भी इश्क दोबारा करेंगे उजड़े हुए दिल फिर से बसेंगेहम कभी तो फिर से मोहब्बत करेंगेमाना दिल में जख्म अभी ताजा हैकभी तो ये जख्म भी भरेंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेनादानियां करते करते थक गए हैंदिल लगा कर फिर से शैतानियां करेंगेहर वक़्त ख्वाबों में तुम्हे अपने देखते थेअब अपने ख्वाबों में किसी और को पाएंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेगमों के बाजार में कुछ पाया हैअब हम भी अपने गमों को भरेंगेखुशियां ही खुशियां है जहां मेंअब हम भी अपने सनम की बाहें भरेंगेअब हम भी खुशियों की राह पर फिर से