मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 13

(14)
  • 12.8k
  • 8k

अध्याय-13एक दिन दीपक अपने पिता की आय का काला चिट्ठा लेकर घर आया। सुनो। ये फाईल रखो इसकी पूरी जवाबदारी तुम्हारी है। दीपक बोला।क्या है ये ?तुम फाईल खोलकर देखो तुम्हें समझ आ जाएगा।मीता ने फाईल खोलकर देखा तो सांसद महोदय की संपत्ति और आय का काला चिट्ठा था।ये सब क्या है और तुम मुझसे क्या चाहते हो ?मीता ने पूछा।ये सब भी पिताजी की ही संपत्ति हैतो ?तो इन सभी को तुमको लीगल बनाना है। मैं ही क्यूँ। तुम इसे मुझसे बड़े अधिकारी को दे दो। तुम्हारे पिताजी तो सांसद है उनकी तो ऊपर तक अच्छी पकड़ है। वो किसी को