सच्चाई - 2

  • 6.1k
  • 2
  • 1.7k

एक स्त्री का जीवन कई हिस्सो में बट जाता है विवाह के बाद कुछ ऐसा ही सुरेखा के साथ भी हुआ था , वह बुआ के घर जाना तो चाहती थी , लेकिन उसकी जिम्मेदारियां उसे रोक रहे थें।जिंम्मेदरियां भी अपने बीमार सास और ससुर की देखभाल , क्योंकि उनको ले कर तो जाया ना जा सकता था और ना ही अकेले छोरा जा सकता था। छोड़ती भी किसके भरोसे भला , मोना के भरोसे छोड़ केे जा ना सकती थी।क्योंकि सास ससुर के पास तो रुकने का कारन था लेकिनमोना को किस बहने से रोकती ?