मनुष्य की इंसानियत भी उस दिन जाग उठती है। जिस दिन उसे अपने कर्मों का ज्ञान हो जाता है। बस कोई सच्चा गुरु होना चाहिए सही पथ दिखाने वाला या कोई ऐसी घटना घटित हो जो उसकी इंसानियत पर सवाल खड़े कर दे। अरे पवन ! कब चलोगे दशहरे का मेला देखने ? - अजीत ने उत्सुकता भरी आवाज़ से पूछा। अजीत मेरे पड़ोस में रहता है तो एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते और तो और मुझसे उम्र में बड़ा होने के कारण भी ; वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त भी है। सही मायने में कहा जाए तो