बन गया बच्चे का करियर

(31)
  • 4.7k
  • 1.8k

बन गया बच्चे का करियर आर० के० लाल हर मां-बाप की तमन्ना होती है कि उसकी संतान एक अच्छा नागरिक बन कर सुखी जीवन यापन करें। मैं भी अपने बच्चे के पैदा होते ही इस दिशा में सोचने लगा था। पर बदलते सामाजिक मूल्यों के कारण मुझे कभी अच्छा नागरिक का मतलब ही समझ में नहीं आया इसलिए अपने बच्चे को किस ओर लेकर जाया जाए यह समझना मेरे लिए बहुत कठिन हो गया था । हर किसी को समझ नहीं होती कि अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए कौन सा विकल्प को चुने। किसी खराब लाइन