एंजिना का नया उपचार - आलेख

  • 9.9k
  • 2.4k

आलेख - एंजिना का नया उपचार एंजिना पेक्टोरिस जिसे संक्षेप में एंजिना भी कहते हैं , एक ह्रदय रोग है जिसमें सीने में दर्द , टाइटनेस या भारीपन महसूस होता है . जब किसी धमनी / धमनियों में ब्लॉकेज या अवरोध के चलते दिल को समुचित मात्रा में खून की सप्लाई नहीं होती है और उसके चलते ऑक्सीजन की कमी होती है तब एंजिना होता है . एंजिना के दो प्रकार स्टेबल एंजिना - जब किसी काम या स्ट्रेस के चलते एंजिना हो और आराम के बाद जल्द ही ठीक हो जाए तो इसे स्टेबल एंजिना कहते हैं .