हमसफ़र - 2

  • 8.7k
  • 1.7k

भाग २ शो हॅन्ड-ओव्हर करके साहिल ब्रेक ले लेता है...लेकीन कहानी का आगे का हिस्सा पढे बिना उसका मन नहीं लगता... एक हाथ में कॉफी का कप पकड़कर एक एक सिप लेते हुए साहिल आगे की कहानी पढ़ना शुरू करता हैं________________________________________(रौनक बिल पे करके निकलने लगता है... निधी उसे रोककर बिल के आधे पैसे देती है... दोनों हसते हुए चलने लगते है)रौनक :- अब ये क्या है निधी? ये मेरी ट्रीट है ना और निधी को पैसे वापस करता हैंनिधी :- नहीं.... अभी तक तो हम दोस्त भी नहीं बने है, इसीलिए - टी.टी.एम.एम.रौनक :- टी.टी.एम.एम..! मतलब ?निधी :- " तुझं