नैना अश्क ना हो... - भाग-5

(23)
  • 8.6k
  • 2
  • 3.8k

"पत्रकार ने जैसे ही नव्या को देखा उसको देखते ही" ,उसकी ओर लपका । नवल जी और शांतनु जी ने उसे रोकने के लिए आगे बढ़े, पर उन दोनों की कोशिश सफल नहीं हो सकी।वो, कुछ दूर था तब भी वहीं से नव्या से सवाल किया,"नव्या जी आपको कब और कैसे पता चला? कैप्टन शाश्वतशहीद हो गए ।क्या कहा आपने?नव्या ने विस्मित ! होकर पूछा ।नवल जी कुछ नहीं बेटा कहते हुए, उसे अंदर लाने की कोशिश की ।पर बाहर लगी भीड़ और न्यूज़ रिपोर्टर्स को देख कर उसेकुछ अनहोनी की आशंका हो गई।अब वो खुद पर काबू ना रख