नैना अश्क ना हो... - भाग - 4

(27)
  • 12.3k
  • 1
  • 5k

आर्मी हेडक्वार्टर से तड़के सुबह करीब चार बजे रहे होंगे कि आया । सारे लोग सो रहे थे । नव्या ने काफी देर रात तक पढ़ाई की थी इसलिए वो गहरी नींद में सो रही थी। फिर फोन की चीखती हुई आवाज उसके कानों में पड़ी" वो अनमनी सी हो गई की सुबह-सुबह ही किसका फोन आ गया" पर रात में गश्त पर जाने से पहले शाश्वत की काॅल आई थी किन्तु कुछ ही देर में डिस्कनेक्ट हो गया था । इस वजह से उसे लगा कि शाश्वत अब गश्त से वापस लौट आए होंगे और उन्होंने हीं फोन किया होगा । वो