इलाहाबादी चिट्ठी बाबू जी के नाम

  • 9.9k
  • 2.4k

प्रिय बाबू जी, आपका पत्र हमको मिला। हम यहाँ कुशल से हैं और आशा करते है की वहाँ भी सब कुशल ही होगा। बाबू जी आपको सूचित करते हुये बहुत हर्ष हो रहा है कि इस बार फिर हमारा समीक्षा अधिकारी का मेन्स निकल गया है। इंटरव्यू की डेट अगले महीने आयेगी। एस एस सी का प्री भी निकाल लिये हैं वही जिसका पिछली बार इंटरव्यू में एक नम्बर से रह गया था। इस बार हमारा इंटरव्यू पर पूरा फोकस है अबकी कोई गड़बड़ नहीं होगी। पत्र में आपने जो प्रश्न हमसे पूछे थे उनका जवाब हम इसमें लिख रहें