खिलवाड़

(23)
  • 6.8k
  • 1.4k

खिलवाड़ -------------------आज सुबह-सुबह विजया की स्कूल मित्र वृन्दा का लगभग पाँच बरस बाद फ़ोन आया तो अनायास ही विजया के चेहरे पर एक तरफ तो मुस्कराहट की लहर दौड़ गई और दूसरी तरफ़ पांच साल पहले वृंदा के साथ हुए हादसे की कुछ-कुछ अधूरी-सी दुखद यादें भी साथ-साथ ही हरी हो गई|एक दिन विजया को जब एक स्कूल मित्र से अनायास पता चला कि वृन्दा की पच्चीस वर्षीया बेटी पंखुरी की एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है| हम सभी मित्रों के लिए यह ख़बर बहुत झंझकोरने वाली थी, क्यों कि सभी के बच्चों की उम्र लगभग एक-सी होने के कार