इलेक्शन आज सभी को अपने -अपने इलेक्शन बूथ का नम्बर पता लगाना था। कल टीम का नम्बर पता लग गया था और परस्पर परिचय भी हो गया था । राघव अपनी चुनाव टीम के साथ एक ओर खड़ा था। वह अपनी टीम नम्बर 607 के मतदान केन्द्र का नाम एनाउंस होने का इन्तजार कर रहा था। कल उसने सारा सामान भी ले लिया था - सीलें, चपड़ी, मोमबत्ती, टैग, स्केल, वगैरह... । माइक से मतदान केन्द्रों के नाम पुकारे जा रहे थे। सहसा माइक से आवाज आई ‘‘ टीम नम्बर छह सौ सात का मतदान केन्द्र है ग्राम हुर्री