30 शेड्स ऑफ बेला - 10

  • 7.3k
  • 2.4k

30 शेड्स ऑफ बेला (30 दिन, तीस लेखक और एक उपन्यास) Eposode 10 by Rinki Vaish रिंकी वैशदरख्तों पर पसर गए हैं साए आंखों से बहते खारे पानी ने ताज़ी लिखी इबारत को धो डाला था। अपनी टैगलाइन से लोगों को सपने बेचने वाली बेला के खुद के सपने आंखों में चुभ रहे थे। कृष के साथ बिताए कुछ घंटों ने ज़िंदगी में उथल-पुथल मचा दी थी। वहीं सोफ़े से टिक कर देर तक रोना बेला को भला लगा। बचपन से ही आंसुओं से बेला की पक्की दोस्ती थी। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ी, दोस्ती कम होती गयी। ज़िंदगी से जद्दोजहद करते-करते