हमें माफ़ कर देना रिहाना - भाग 1

  • 9.9k
  • 3.8k

आज सुबह प्रोफेसर आमिर खान केस की पहली सुनवाई है जिनके कत्ल इल्ज़ाम उनकी स्टूडेंट रिहाना पर हैं जो ईरान का सबसे हाई प्रोफाइल केसों में से एक हैंईरानी न्यायालयईरानकी किंग फैसल यूनिवर्सिटी की फैशन डिजाइनर स्टूडेंट रिहाना पर इल्ज़ाम है कि उसने अपनी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर आमिर खान का बेरहमी से कत्ल किया है'माई लॉर्ड,(वकील अशरफ, आमिर खान का वकील)आज से ठीक 4 दिन पहले मुल्जिम रिहाना ने मेरे क्लाइंट का चाकू से बेरहमी से कत्ल कर दिया था इसलिए मैं कोर्ट से अपील करूंगा कि मुल्जिम को कानून के